देहरादून। देहरादून आईएसबीटी में दिल्ली से आई एक 16 वर्षीय मानसिक रूप से अस्वस्थ किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी 13 अगस्त की रात को पंजाब जाने के लिए दिल्ली कश्मीरी गेट से देहरादून की रोडवेज बस में बैठकर देहरादून आई थी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर पांच संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार किशोरी जब देहरादून आईएसबीटी पहुंची, तो आरोपियों ने उसकी मानसिक स्थिति का फायदा उठाते हुए बस में ही उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
रोडवेज के गार्ड ने किशोरी के संदिग्ध परिस्थितियों में होने की सूचना चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) को दी।
सीडब्ल्यूसी ने किशोरी का रेस्क्यू किया। सीडब्ल्यूसी की सदस्य प्रीति थपलियाल ने बताया कि रेस्क्यू के बाद किशोरी की काउंसलिंग की गई। जिसमें उसने अपने साथ हुई आपबीती सुनाई।
किशोरी ने बताया कि वह पंजाब की रहने वाली है और अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखती है। उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है, और वह अपनी बहन और जीजा के साथ रहती थी। 11 अगस्त को उसे घर से निकाल दिया गया था। जिसके बाद वह देहरादून पहुंची।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। किशोरी के घर पर भी सूचना दी जा चुकी है। किशोरी के माता-पिता जीवित होने की सूचना मिली है। जल्द ही किशोरी के परिजन देहरादून पहुंचेंगे।