गढ़वाल आयुक्त का आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने तिनगढ़ गांव और बूढ़ाकेदार क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय इण्टर कॉलेज विनक खाल में राहत शिविर में रह रहे प्रभावितों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों के साथ बैठक की।

आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी आपदा पीड़ितों के प्रति संवेदनशील हैं और निरंतर राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ितों की मदद में किसी प्रकार की आर्थिक कमी नहीं आने दी जाएगी। बूढ़ाकेदार में सड़क सुरक्षा कार्यों के लिए 8 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दी गई है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ग्राम कोट के 28 परिवारों के विस्थापन की प्रगति की जानकारी दी और बताया कि उन्हें प्रथम किश्त जारी की जा रही है। इस मौके पर विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, ब्लॉक प्रमुख भिलंगना वासुमति घणाता, एडीएम के.के. मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सिंचाई आर.के. गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News