विधिक शिविर में ग्रामीणों को न्यायिक प्रक्रिया और कानूनों की जानकारी दी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में केदारेश्वर मैदान कपकोट में बहुउद्देश्यीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। जिला जज नरेंद्र दत्त की अध्यक्षता और जिला मजिस्ट्रेट आशीष भटगांई की मौजूदगी में शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

शिविर की अध्यक्षता करते हुए जिला जज ने आमजन की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “न्याय चला निर्धन की ओर” शिविर का उद्देश्य है। जिसमें आमजन को न्यायिक प्रक्रियाओं और कानूनी जानकारियों दी गई है, ताकि वह किसी अनजाने अपराध में न फंसे।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयेंद्र सिंह चौहान ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना पर प्रकाश डाला और बताया कि प्राधिकरण दूरदराज के क्षेत्रों में जनजागरूकता शिविरों का आयोजन कर रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति विधिक जानकारी के अभाव में न्याय से वंचित न रहे।

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने रूल ऑफ लॉ की महत्ता पर जोर देते हुए लोगों से विधिक शिविर का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने साइबर अपराधों और तकनीकी चुनौतियों की भी चर्चा की और अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।

शिविर में समाज कल्याण, स्वास्थ्य, बाल विकास, कृषि, उद्यान, और अन्य विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों का परीक्षण कर दवाइयां वितरित की, जबकि समाज कल्याण विभाग ने विभिन्न पेंशन योजनाओं के फार्म वितरित किए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News