बागेश्वर: दिव्यांग छात्र–छात्राओं को उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग, उत्तराखंड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु नि:शुल्क कोचिंग योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह योजना विशेष रूप से उन दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए संचालित की जा रही है, जो सिविल सेवा परीक्षा, राज्य स्तरीय सेवाओं तथा अन्य प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक संसाधनों के अभाव में कोचिंग नहीं ले पाते।
योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे समान अवसर के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें। पात्रता के अनुसार अभ्यर्थी के पास न्यूनतम 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। साथ ही UDID कार्ड, निर्धारित शैक्षिक योग्यता तथा वार्षिक पारिवारिक आय आठ लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इच्छुक दिव्यांग छात्र–छात्राएं योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, निदेशालय समाज कल्याण, हल्द्वानी–नैनीताल में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर भी जमा किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2025 सायं 5:00 बजे निर्धारित की गई है, जिसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
समाज कल्याण विभाग ने सभी पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें और इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाएं। योजना से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश, पात्रता शर्तें तथा आवेदन प्रपत्र समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट [www.socialwelfare.gov.in](http://www.socialwelfare.gov.in) पर उपलब्ध हैं। यह योजना दिव्यांग विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और भविष्य निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
