कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर में कारगिल विजय दिवस का शानदार आयोजन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर में आज कारगिल विजय दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पिथौरागढ़ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बागेश्वर विधायक पार्वती दास ने शिरकत की। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा दी गई। विधायक पार्वती दास ने इस मौके पर सभी को कारगिल विजय दिवस की बधाई देते हुए वीर जवानों के बलिदान को याद किया।

कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध की गाथा को विस्तार से प्रस्तुत किया गया, जिससे छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत हुई। इस मौके पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की संरक्षक मोहिनी पांडे, प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडेय, उप प्रधानाचार्य अपर्णा कांडपाल, कारगिल वीर, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन भूपेश दफौटी, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह कनवाल, पूर्व सैनिक नायक, जीवन राम सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। सभा का संचालन महेश पांडेय ने किया। कार्यक्रम में मोहन सिंह कुंवर, प्रकाश धपोला, नवीन पांडेय और हिमांशु चौबे की सराहनीय भूमिका रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News