बागेश्वर। काफलीगैर तहसील के खांकर और नंदीगांव क्षेत्र में हुई के कारण कई आवासीय मकानों को भारी क्षति पहुंची है। दिनांक 06-07-2024 और 07-07-2024 को हुई भारी बारिश के चलते निम्नलिखित घटनाएं सामने आईं:
1. ग्राम बेहर के श्री सुदर्शन कुमार पुत्र विद्या सागर का आवासीय मकान का आँगन क्षतिग्रस्त हो गया।
2. ग्राम विन्सर, तहसील काफलीगैर के श्री रमेश लाल पुत्र शंकर गिरी के मकान का आँगन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
3. ग्राम बोहाला के श्री गुमान सिंह पुत्र धन सिंह के मकान का आँगन क्षतिग्रस्त हुआ।
4. ग्राम पगना के श्री नाथ लाल पुत्र शिवराम का मकान तीक्षण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।
5. ग्राम नंदी गांव के श्री पुरन राम पुत्र हर राम के मकान का आँगन क्षतिग्रस्त हो गया।
तहसील गरुड़ में भी क्षति
तहसील गरुड़ में भी 07-07-2024 की बारिश से मकानों को नुकसान पहुंचा है। पूरन नाथ पुत्र मोहन नाथ ग्राम रामपुर कोठौ का मकान का आँगन क्षतिग्रस्त हो गया।
इन घटनाओं से संबंधित लोगों को तत्काल राहत प्रदान करने की आवश्यकता है और प्रशासन को इस दिशा में त्वरित कदम उठाने चाहिए।