केदारघाटी में अतिवृष्टि से बंद मार्ग, चीरबासा हेलीपैड पर हेली सेवाएं फिर से सुचारू

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड। केदारघाटी में हाल ही में हुई अतिवृष्टि के कारण कई मार्ग बंद हो गए थे। जिससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विभिन्न रेस्क्यू टीमें लगातार अभियान चला रही हैं। केदारनाथ पैदल मार्ग पर स्थित चीरबासा हेलीपैड भी हेली सेवाओं के लिए पूर्णतः बाधित हो गया था।

हालांकि आज उत्तराखण्ड सरकार की एसडीआरएफ ने कमांडेंट मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में इस बाधित स्थान को हेली सेवाओं के लिए फिर से सुचारू कर दिया है। अब हेली सेवाओं के माध्यम से चीरबासा से रेस्क्यू कार्यों को बेहद आसानी व सुगमता से किया जा सकेगा। आज दोपहर तक चीरबासा हेलीपैड से लगभग 8 से 10 बार हेली सेवा के माध्यम से रेस्क्यू कार्यों को अंजाम दिया जा चुका है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News