भारी बारिश के चलते बागेश्वर जिले में कल सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: जिले में लगातार हो रही बारिश और संभावित आपदा के मद्देनजर प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए मंगलवार, 2 सितंबर 2025 को जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी बागेश्वर के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है ताकि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

प्रशासन की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि जिले में गतिमान वर्षा को देखते हुए भूस्खलन, सड़क अवरोध और अन्य संभावित खतरों की संभावना बनी हुई है। ऐसे में बच्चों को विद्यालय भेजना जोखिमपूर्ण हो सकता है। इसलिए जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने आम जनता से भी अपील की है कि बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। प्रशासन की ओर से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। जरूरत पड़ने पर आगे भी आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। यह अवकाश पूरी तरह से एहतियातन घोषित किया गया है ताकि बच्चों और अभिभावकों को किसी भी प्रकार की असुविधा या खतरे का सामना न करना पड़े।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News