जिले में मंगलवार को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज 20 अगस्त 2024 (मंगलवार) को अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार 19 अगस्त की रात से ही जनपद में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण स्थिति और खराब होने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए, मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे इस निर्देश का सख्ती से पालन कराएं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

डीएम अनुराधा पाल के आदेश पर सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी और निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News