होटल एसोसिएशन ने डीएम के सामने उठाई कौसानी की समस्याएं

खबर शेयर करें -

बागेश्वर/ कौसानी। होटल एवं रेस्टॉरेंट एसोसिएशन ने कौसानी के पर्यटन की दयनीय दशा को देखते हुए डीएम आशीष भटगांई को ज्ञापन सौंपा, और पांच सूत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग की। वह बिंदु इस प्रकार है।

कौसानी और इसके आसपास चल रहे अवैध होमस्टे और वेलनेस सेंटरों की जांच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

कौसानी में पेयजल आपूर्ति विगत कई वर्षों से अपर्याप्त है जिसके लिए हमारे द्वारा पूर्व में कई बार सम्बंधित विभाग को अवगत कराया गया है परन्तु आजतक इसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है अतः आपसे अनुरोध है। सम्बंधित विभाग को निराकरण हेतु निर्देशित करने की कृपा करे ताकि पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके तथा जल संस्थान के अधिकारी को उनके कार्यप्रणाली और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए आदेशित करें।

कौसानी में विद्युत आपूर्ति हेतु सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था के लिए पूर्व में जिलापर्यटन अधिकारी द्वारा आस्वस्थ किया गया था जो आजतक नहीं हो पाया है जिसके कारण पर्यटन नगरी कौसानी शाम को अंधकारमय हो जाती है जिससे पथ प्रकाश की व्यवस्था चरमरा जाती है जो की शर्मनाक है अतः महोदय से निवेदन है की सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को शीघ्र कराने की कृपा करें।

उत्तराखंड पर्यटन बोर्ड द्वारा कौसानी के व्यापक प्रचार-प्रसार और डेस्टिनेशन मार्केटिंग के लिए किसी भी प्रकार का डिजिटल अथवा प्रिंट मीडिया की उपलब्धतता नहीं कराई गयी है जो की बहुत महत्वपूर्ण है। इस संबंध में सम्बंधित विभाग को दिशा- निर्देशित करे तथा उत्तराखंड के महत्वपूर्ण स्थानों पर कौसानी के नाम की होडिंग्स लगाई जाय जिससे ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट कौसानी के बारे में जान सकें और पर्यटन व्यवसाय बढ़ सके।

कौसानी बाजार के समीप पार्किंग की व्यवस्था को जल्दी से जल्दी सुनिश्चित करने का आग्रह करते है जिसके कि कौसानी आने वाले पर्यटकों को पार्किगं जो कि एक मूलभूत सुविधा है से वंचित ना होना पड़े।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News