आईएएस आशीष भटगांई ने संभाला पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी का कार्यभार

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ के नवागत जिलाधिकारी श्री आशीष भटगांई ने आज बुधवार अपराह्न जिला कार्यालय पहुंचकर औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी एवं अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जिलाधिकारी का स्वागत किया। इसके उपरांत जिला कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात श्री भटगांई ने जिला कोषागार का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने अभिलेखों का सूक्ष्म अवलोकन कर आवश्यक जानकारियां प्राप्त कीं और कोषागार संबंधी कार्यभार भी संभाला। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने जिला सभागार में समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय किया। उन्होंने जनपद की प्रशासनिक संरचना, कार्यप्रणाली तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और वर्तमान में चल रहे कार्यों की समीक्षा की।

जिलाधिकारी भटगांई ने अधिकारियों को टीम एफर्ट और ट्रांसपेरेंसी के साथ कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने ज़ीरो पेंडेंसी और ई-ऑफिस प्रणाली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में चिकित्सा, शिक्षा, पर्यटन, कौशल विकास जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा मुख्यमंत्री घोषणाओं एवं यूसीसी रजिस्ट्रेशन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने समय बद्ध तरीके से कार्य कर जनता के प्रति अपनी प्राथमिकता को दर्शाया और आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने समस्त निर्माण कार्यदाई संस्थान को गुणवत्ता के साथ कार्य करने की हिदायत दी।

जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन 1905 पोर्टल की विस्तृत समीक्षा की और शिकायतों के निस्तारण को समय पर करने पर ज़ोर दिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और नवागत जिलाधिकारी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News