राजकीय महाविद्यालय दुगनाकुरी में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) दिनांक 03 मार्च से 19 मार्च तक किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बागेश्वर जिले के उद्यमशील युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है । इस कार्यक्रम में 18 से 45 वर्ष के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं जो अपना व्यवसाय करने में रुचि रखते हों । प्रस्तुत कार्यक्रम में आप फ्री ऑफ कॉस्ट उद्यम के गुर सीख पाएंगे । इसमें ईडीआईआई अहमदाबाद से विशिष्ट विद्वान उद्यम से संबंद्धित प्रशिक्षण प्रदान करेंगे । ध्यान रहे इस कार्यक्रम हेतु आपको https://duy-heduk.org/registration/participant/edp लिंक पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करना होगा । उक्त से संबंधित किसी भी समस्या हेतु डॉ. विवेक कुमार (नोडल अधिकारी देवभूमि उद्यमिता योजना) से 8468087063 पर संपर्क कर सकते हैं।

