बागेश्वर। उत्तराखण्ड राज्य के बागेश्वर जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़ा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला चिकित्सालय बागेश्वर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों कपकोट, काण्डा, बैजनाथ पर विशेष स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में नाक, कान, गला, हड्डी रोग, नेत्र, बाल रोग, महिला रोग और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जांच व परामर्श निशुल्क उपलब्ध होगी।
इसके अतिरिक्त जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जहाँ सामान्य ओपीडी, मातृ शिशु स्वास्थ्य, टीबी स्क्रिनिंग, ब्लड प्रेशर व शुगर जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श तथा आवश्यक दवाइयाँ नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी।
बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य जांच शिविरों में पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है। मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ. कुमार आदित्य तिवारी ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने और राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

