पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों का जोश बरकरार, सिर्फ एक ने लिया नाम वापस

खबर शेयर करें -

बागेश्वर, 12 अगस्त 2025 — जनपद बागेश्वर में मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज रही। नाम वापसी की अंतिम तिथि तक किसी भी प्रत्याशी ने इस पद से अपना नामांकन वापस नहीं लिया। वहीं, विकासखंड गरुड़ और बागेश्वर में भी ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख पदों के लिए सभी उम्मीदवार मैदान में डटे रहे।

हालांकि, कपकोट विकासखंड में कनिष्ठ प्रमुख पद पर मुकाबले से एक बदलाव हुआ है। यहां से सरोजनी देवी ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे इस पद पर अब सीधी टक्कर बची हुई उम्मीदवारों के बीच होगी। जबकि कपकोट में ब्लॉक प्रमुख और ज्येष्ठ प्रमुख पद के लिए सभी नामांकन यथावत बने हुए हैं।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि नाम वापसी न होने से कई पदों पर मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है। अब नजरें 14 अगस्त को होने वाले मतदान पर टिकी हैं, जब मतदाता तय करेंगे कि जिले की पंचायतों में नेतृत्व की कमान किसके हाथों में जाएगी।

Breaking News