बागेश्वर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को करीब दस बजे काफलीगैर और कठपुड़ियाछीना क्षेत्र में बाहर से आ रहे खाद्य वाहनों का संघन निरीक्षण किया। इस दौरान बागेश्वर स्थित मॉल से मिठाइयों के 3 नमूने लिए गए, काफलीगैर और कठपुड़ियाछीना बाजार से तेल के 2, मिठाई के 3 नमूने लिए गए, जिनको जांच के लिए राजकीय खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजा जाएगा।
जांच के उपरांत नमूना जांच मानक के अनुरूप न आने पर Fssa 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान खाद्य कारोबारर्ताओं को स्वच्छ और सुरक्षित मिठाइयां, खाद्य और पेय पदार्थ बेचने के निर्देश दिए। इस मौके पर अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा ललित मोहन पांडे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार, भूपेंद सिंह देव आदि मौजूद रहे।