कपकोट मोटर मार्ग में दरारों का निरीक्षण, जिलाधिकारी ने सुरक्षा उपायों के दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कपकोट मोटर मार्ग में आरे के पास काभड़ी भ्योल का निरीक्षण किया।खतरे की आशंका को देखते हुए तत्काल सुरक्षा उपायों के निर्देश दिए। उन्होंने एनडीआरएफ, बीआरओ, लोनिवि, पीएमजीएसवाई और राजस्व विभाग को क्षेत्र का विस्तृत सर्वे करने के निर्देश दिए। स्थायी समाधान होने तक सड़क के दोनों ओर पुलिस चेक पोस्ट और चेतावनी बोर्ड लगाने को कहा। उन्होंने जनता से अपील की है कि वह इस मार्ग पर केवल अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और सावधानी बरतें।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पहाड़ी में आई दरारों को देखते हुए ड्रोन से सर्वे कराने के निर्देश दिए। संबंधित विभागों को मिलकर बोल्डर गिराने के तरीकों पर विचार करने के लिए कहा। उन्होंने हाईमास्क लाइट लगाने के निर्देश भी दिए ताकि रात्रि में यात्रा करने वाले वाहनों को सुविधा मिल सके। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, जितेंद्र वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, लोनिवि अधिशासी अभियंता एके पटेल, एनडीआरएफ निरीक्षक अमलेश कुमार, बीआरओ अमरेश कुमार पांडे, तहसीलदार दलीप सिंह, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News