कौसानी में परिवहन विभाग का सघन चेकिंग अभियान चला, 15 वाहनों का चालान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल ने कौसानी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट, यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग, बिना फिटनेस, बिना टैक्स, बिना इंश्योरेंस और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहनों पर कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान 15 वाहनों का चालान किया गया और एक वाहन को बिना फिटनेस संचालन के चलते सीज कर लिया गया। प्रवर्तन दल ने कुल 70 से अधिक वाहनों की चेकिंग की। अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना था। विभाग की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी। इस अभियान में परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, प्रवर्तन पर्यवेक्षक अनिल कुमार कार्की, शंकर सिंह, धीरज, संदीप आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News