बागेश्वर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इस माह जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन तहसील सभागार में किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम माह के प्रथम सोमवार 2 सितंबर और चौथे सोमवार 23 सितंबर को आयोजित होगा। जनता दरबार का आयोजन प्रातः 10:30 बजे से शुरू होगा।
अपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने स्थानों पर समय पर उपस्थित रहें। जनता दरबार का उद्देश्य जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना है, और इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।