कोहली लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप रहे, ओपनर के तौर पर फिर से विफल हुए

खबर शेयर करें -

अमेरिका/भारत। कोहली अमेरिका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा कर रहे थे इस दौरान अपनी पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। भारतीय मूल के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावल्कर ने विकेट के पीछे से कैच आउट कर उन्हें मुकाबले से बाहर किया।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज कहे जाने वाले विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में ओपनर के तौर पर लगातार विफलता सामने आ रही है। कोहली आईपीएल की फॉर्म में इस टी20 टूर्नामेंट में खुद को साबित नहीं कर पाए।

कोहली ने तीन मैचों में पांच रन बनाए हैं। कोहली का बल्ला टी20 विश्व कप में भी चमत्कार नहीं दिखा सका। यह पहली बार है जब कोहली रोहित शर्मा के साथ भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर टी20 प्रारूप में ओपनिंग के लिए उतर रहे हैं। हालांकि ग्रुप चरण के पहले तीन मैच में कोहली का बल्ला फ्लॉप रहा है। कोहली ने आयरलैंड के खिलाफ पांच गेंदों पर एक रन और पाकिस्तान के खिलाफ तीन गेंदों पर चार रन बनाए थे, जबकि अमेरिका के खिलाफ तो वह खाता भी नहीं खोल सके। कोहली का टी20 अमेरिका में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है और उन्होंने छह पारियों में महज 68 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 97.14 का रहा है, जबकि औसत 11.33 का है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News