नैनीताल रोड पर डोलमार के पास फिर भूस्खलन, सड़क बंद

खबर शेयर करें -

नैनीताल: कुमाऊं में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं और जगह-जगह भूस्खलन से यातायात बाधित हो रहा है। मंगलवार सुबह नैनीताल रोड में डोलमार के पास भारी मलबा आने से सड़क एक बार फिर से बंद हो गई। अचानक सड़क बंद होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि बारिश लगातार जारी है, जिससे मलबा हटाने के काम में दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि सड़क को जल्द से जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि डोलमार क्षेत्र में भूस्खलन की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। बारिश बढ़ने पर यहां अक्सर मलबा गिरने से रास्ता बंद हो जाता है। इस वजह से यात्रियों के साथ ही स्थानीय निवासियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। फिलहाल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से इस मार्ग पर यात्रा न करें और मौसम के मद्देनजर सतर्क रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News