हिन्दी दिवस पर दिवंगत शिक्षिका मंजू जोशी को याद किया जाएगा

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल अयारतोली में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में इस बार विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जो दिवंगत शिक्षिका मंजू जोशी की याद में समर्पित होगा। मंजू जोशी ने वर्षों तक विद्यालय में हिन्दी विषय पढ़ाकर विद्यार्थियों को इस भाषा के प्रति प्रेम और जागरूकता से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
13 सितंबर को कार्यक्रम का आरंभ सुबह 11 बजे दीप प्रज्वलन से होगा, इसके बाद विद्यालय में मौजूद शिक्षकों, विद्यार्थियों और अतिथियों के साथ मंजू जोशी के व्यक्तित्व पर उद्बोधन प्रस्तुत किया जाएगा। डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी “वैश्विक परिप्रेक्ष्य में हिन्दी भाषा” पर व्याख्यान देंगे, तथा श्री मोहन जोशी इसके सारांश की समीक्षा प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण अंश खुला मंच होगा, जिसमें विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा पर अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा। साथ ही हिन्दी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया जाएगा। इस वर्ष “मंजू जोशी स्मृति हिन्दी विषय मेधावी विद्यार्थी सम्मान 2025” से चार छात्र – रूद्राक्ष बिष्ट, नितिन सिंह भंडारी, स्मृति फर्स्वान और प्रेरणा आर्य – को सम्मानित किया जाएगा।
इस आयोजन के माध्यम से सेंट एडम्स विद्यालय परिवार यह संदेश देना चाहता है कि हिन्दी भाषा का महत्व केवल शैक्षिक दृष्टि से नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
मंजू जोशी के परिजन भी इस आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, जिससे यह दिन और भी भावुक और यादगार बन जाएगा। कार्यक्रम का समापन मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह के साथ किया जाएगा।
यह आयोजन शिक्षिका मंजू जोशी के योगदान को याद करने और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने का एक प्रयास है, ताकि उनका संस्कार और भाषा प्रेम हर दिल में बसता रहे।

Breaking News