किचन में घुसा तेंदुआ, बेटी पर हुआ हमला, मां बेहोश

खबर शेयर करें -

बागेश्वर के कफौली गांव में तेंदुए का शावक कुत्ते से बचने के लिए किचन में घुस गया. अंदर घुसते ही वहां बैठी एक लड़की पर झपटने लगा. उधर बेटी पर तेंदुए के शावक को झपटता देख मां बेहोश हो गई. यह देख पिता ने तेंदुए के बच्चे को पेटी से ढक दिया. घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए के शावक को पकड़कर ले गई. ग्रामीण क्षेत्र में तेंदुए का आतंक बढ़ गया है. रविवार को जजी परिसर में तेंदुए का शावक घूमते हुए दिखा. जिसे वन विभाग की टीम पकड़कर ले आई थी. सोमवार की रात को तेंदुए का एक शावक कफौली गांव के त्रिलोचन पांडेय के आवास पर पहुंच गया. तेंदुए को देखकर उनका पालतू कुत्ता भौंकते हुए उस पर झपट गया.

तेंदुए का शावक कुत्ते से बचने के चक्कर में रसोई में घुस गया. इस दौरान किचन में कमला देवी (45) और उनकी बेटी विजया (16) खाना बना रहे थे. तेंदुए का शावक सीधे विजया की तरफ गया, और उस पर झपटने लगा. तो उसने शोर करते हुए बाहर को दौड़ लगा दी. तेंदुए को देख कमला देवी दहशत में आ गई. वह चीखते हुए भागने के दौरान गिरकर बेहोश हो गई. कुत्ते ने तेंदुए के शावक पर हमला कर दिया. त्रिलोचन ने कुत्ते को भगाकर तेंदुए के शावक को पेटी में बंद कर दिया. जिसके बाद उन्होंने वन विभाग को सूचना दी.

वन विभाग की टीम रेंजर श्याम सिंह के नेतृत्व में गांव पहुंची, और तेंदुए के बच्चे को अपने साथ लें गए. रेंजर करायत ने बताया कि कुत्ते के साथ लड़ाई में तेंदुए का शावक जख्मी हो गया है. महिला को परिजन जिला अस्पताल लेकर आए. जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. वीके गुप्ता ने बताया कि महिला के जबड़ों में दिक्कत आई थी. फिलहाल उनकी हालत में सुधार हो रहा है. जिला अस्पताल में ही महिला का इलाज किया जा रहा है. आवश्यकता महसूस हुई तब महिला को हायर सेंटर रेफर किया जाएगा.

Breaking News