मंडलसेरा को जल्द मिलेगी जलभराव की समस्या से राहत, स्वीकृत हुई ₹187.73 लाख की धनराशि

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। नगर पालिका बागेश्वर के मंडलसेरा क्षेत्र में लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। प्रदेश के युवा और यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनहित को ध्यान में रखते हुए दुगाड़ नाले से मंडलसेरा क्षेत्र तक जल निकासी एवं आवासीय भवनों की सुरक्षा के लिए सुरक्षात्मक बाढ़ सुरक्षा योजना को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

जानकारी के अनुसार राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि (SDRF) मद के अंतर्गत इस योजना के लिए कुल ₹187.73 लाख की स्वीकृति दी गई है। वहीं परियोजना की प्रथम किस्त के रूप में ₹75.09 लाख की धनराशि जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत नाले का सुदृढ़ निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में जल निकासी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के समय मंडलसेरा क्षेत्र में जलभराव से न केवल सड़कों पर आवागमन बाधित होता है, बल्कि कई घरों में पानी घुसने से नुकसान भी होता है। नाले के निर्माण से इस स्थायी समस्या का समाधान होने की उम्मीद है।

विधायक पार्वती दास ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी जी के नेतृत्व में राज्य सरकार जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना से न केवल जलभराव से राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्र के आवासीय भवनों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

उन्होंने मंडलसेरा क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

Ad Ad
Breaking News