बागेश्वर। कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत गुलेर गांव में सोमवार को एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी कपकोट लाए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुलेर गांव निवासी 42 साल की गीता देवी पत्नी हीरा सिंह को गंभीर अवस्था में सीएचसी कपकोट में लाए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। जहीरा पदार्थ गटकने से मौत होने की बात सामने आ रही है। मामले की जांच की जा रही है। मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगी। मृतका का पति जम्मू कश्मीर में सेब के बगीचे में काम करता है, मृतका के तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ी लड़की की शादी हो चुकी है। घर में लगभग 80 वर्ष की सास और दो बच्चे रहते हैं।

