विधायक गढ़िया ने कपकोट में आपदा पुनर्निर्माण और विकास कार्यों की समीक्षा की

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। कपकोट तहसील सभागार में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विधायक सुरेश गड़िया ने डीएम अनुराधा पाल की मौजूदगी में अधिकारियों के साथ आपदा से हुए नुकसान के पुनर्निर्माण कार्यों और विकासात्मक गतिविधियों की समीक्षा की।

सोमवार को हुई बैठक के दौरान विधायक ने मानसून सत्र में आपदा से क्षतिग्रस्त सार्वजनिक, विभागीय और निजी परिसम्पत्तियों के पुनर्निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।

विधायक ने विधानसभा को आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील बताते हुए कहा कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन और पत्थरों के गिरने से सड़कों और पैदल मार्गों को भारी नुकसान हुआ है। अब तक करीब 23 करोड़ रुपये की क्षति का आंकलन किया गया है। उन्होंने अधिकारियों से आपदा प्रबंधन विभाग को तुरंत सभी क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों का प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया। ताकि पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा सके और जनता को राहत दी जा सके।

विधायक ने चेतावनी दी कि विद्यालय भवनों, पंचायत घरों, आंगनबाड़ी केंद्रों, सड़कों, सिंचाई नहरों और अन्य महत्वपूर्ण परिसम्पत्तियों के पुनर्निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने स्वतंत्रता दिवस को भव्य रूप से मनाने के लिए सभी विभागों को आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने अधिकारियों को विधायक के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने और क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के प्रस्ताव तुरंत उपलब्ध कराने के आदेश दिए।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कपकोट में पीडब्ल्यूडी की 18 परिसम्पत्तियां, सिंचाई विभाग की 35 परिसम्पत्तियां और जल संस्थान की 5 परिसम्पत्तियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News