सड़क मार्ग निर्माण की अड़चनों को दूर करने के लिए विधायक ने अधिकारियों के साथ की बैठक

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में सड़क मार्ग निर्माण के लिए वन भूमि की अड़चनों को दूर करने और लम्बित सड़क मार्गों के प्रस्तावों को तेजी से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। गुरुवार को जिला सभागार में आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने पीएमजीएसवाई के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट और विधायक पार्वती दास की मौजूदगी में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वन भूमि हस्तांतरण से जुड़े लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी विभाग के पास 16 लंबित प्रकरणों को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्रत्येक सड़क मार्ग के प्रस्तावों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जिन सड़कों के मानचित्र स्वीकृति, स्मरेखण, सर्वेक्षण, मुआवजा आदि प्रक्रियाओं की औपचारिकता बाकी है, उन्हें शीघ्र पूरा करें।

बैठक में वन विभाग ने जानकारी दी कि लोनिवि बागेश्वर के पास 20, लोनिवि कपकोट के पास 12, ग्रामीण निर्माण विभाग के पास 01, लोनिवि रानीखेत के पास 02, पेयजल निगम के पास 11, परिवहन विभाग के पास 01, सेना के पास 03 और हाइड्रो पॉवर के पास 01 प्रकरण लंबित हैं। 

उपाध्यक्ष पीएमजीएसवाई शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि जिले में कई ऐसी सड़कें हैं जिनका जनहित में निर्माण आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वन भूमि हस्तांतरण से जुड़े लम्बित सड़क मार्ग के कार्यों में तेजी लाएं। विधायक बागेश्वर पार्वती दास ने कहा कि विधानसभा बागेश्वर में वन भूमि हस्तांतरण के प्रकरण काफी समय से लंबित हैं और इनका जल्द निस्तारण आवश्यक है ताकि स्थानीय जनता को लाभ मिल सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News