विधायक पार्वती दास को जिला अस्पताल से देहरादून के लिए एयरलिफ्ट किया

खबर शेयर करें -

बागेश्वर विधायक पार्वती दास की अचानक तबियत बिगड़ने की सूचना सामने आई है। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों की ओर से उनकी जांच की गई। जांच के बाद उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। आईसीयू वार्ड में भर्ती करने के बाद विधायक दास को आराम था, लेकिन उनकी कोविड हिस्ट्री को देखते हुए आगे जांच के लिए हेलीकॉप्टर से देहरादून एयरलिफ्ट किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह विधायक दास को तेज बुखार आ गया था। चिकित्सकों की माने तो वह वायरल फीवर और एंग्जायटी से प्रभावित हुई थी। लगातार बढ़ रही गर्मी का असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ा है। कुछ दिनों पूर्व काम के सिलसिले में उन्हें दिल्ली भी जाना पड़ा था। इस दौरान वह पिथौरागढ़ भी गई थी। भाग दौड़ के बीच वह अपनी सेहत का खास ध्यान नहीं रख पाने की वजह से बीमार हो गई। अस्पताल प्रभारी डॉ. एसपी त्रिपाठी ने बताया कि विधायक दास की लगभग सभी जांचे सामान्य है। उनके स्वास्थ्य में सुधार था।

इधर विधायक के पुत्र गौरव दास ने बताया कि विधायक दास की कोविड हिस्ट्री के कारण जांचों के लिए उन्हें देहरादून ले जाया जा रहा है। बीते शुक्रवार को विधायक दास ने सिटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया था। इसके साथ ही ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में भी शामिल हुई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News