पिथौरागढ़ के तुनार गांव में एक 19 साल की छात्रा पर गुलदार ने हमला कर दिया, लेकिन उसकी मां ने बहादुरी दिखाते हुए अपनी बेटी की जान बचा ली। घटना शुक्रवार आधी रात करीब 11 बजे की है, जब तनुजा धानिक लघुशंका के लिए घर के बाहर आई थी। आंगन में पहले से घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला किया और उसे खेत में नीचे फेंक दिया।
तनुजा की मां संतोषी देवी ने हिम्मत दिखाते हुए लोहे की रॉड से गुलदार पर जोरदार वार किए, जिससे गुलदार भाग निकला। इस हमले में तनुजा बुरी तरह घायल हो गई है, खासकर उसकी गर्दन में गहरे घाव हुए हैं। वन विभाग के रेंजर बृज मोहन टम्टा ने बताया कि विभाग की टीम को घटनास्थल भेजा गया है।

