बागेश्वर:कपकोट तहसील क्षेत्र के पिंडर घाटी में एक ऑल्टो कार के पिंडर नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर जाकर शवों को बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे पिंडर घाटी के तीख गांव के समीप ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार वाहन में चालक सुंदर ऐठानी (32) पुत्र गोविंद ऐठानी, निवासी ऐठान, मुन्ना शाही (30) पुत्र मोहन सिंह, निवासी खडगेड़ा असों, नीलम रावत (33) निवासी तिमिलाबगड़ और पूनम पांडेय, निवासी मंडलसेरा बागेश्वर सवार थे। देर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। और सर्च अभियान शुरू किया। जिसमें तीन शवों को बरामद कर लिया था। वही अंधेरा अधिक होने से चौथे शव को बरामद नहीं कर पाई थी। वही आज सुबह से चले सर्च अभियान में चौथे शव को भी बरामद कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने बताया कि कार सड़क से काफी नीचे गिरी थी। अंधेरा होने के कारण खाई में उतरने में परेशानी हो रही थी। फिर ग्रामीणों के सहयोग से रात में खाई से दो महिला और एक पुरुष के शव को निकाला गया। वही एक शव को आज सुबह निकाला गया है। सभी का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।