बागेश्वर: मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा आदर्श ग्रामसभा के रूप में विकसित किए जा रहे ग्राम सारकोट (जनपद चमोली) के भ्रमण हेतु आज मुख्य विकास अधिकारी बागेश्वर के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों की टीम ने दौरा किया।
इस भ्रमण का उद्देश्य आदर्श ग्राम के सफल मॉडल को समझते हुए बागेश्वर जनपद में चयनित ग्राम सातरतबे (विकासखण्ड बागेश्वर) एवं लौबांज (विकासखण्ड गरुड़) को Holistic & Convergent Approach के साथ विकसित करने की रूपरेखा तैयार करना है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री द्वारा 28 नवम्बर 2024 को घोषणा संख्या 657/2024 के अंतर्गत ग्राम सारकोट को आदर्श ग्रामसभा बनाए जाने की घोषणा की गई थी, तथा प्रदेश के सभी जनपदों में इसी तर्ज पर दो-दो आदर्श ग्राम विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं।
चयनित ग्रामों में कृषि, बागवानी, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, मौनपालन, मशरूम उत्पादन, सौर ऊर्जा, पर्यटन एवं आजीविका संवर्द्धन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में योजनाओं का समेकित क्रियान्वयन किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी के साथ भ्रमण दल में मुख्य कृषि अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी एवं प्रभारी रीप परियोजना सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

