अब हायर सेंटर रेफर नहीं होंगे मरीज, जिले को मिली सीटी स्कैन सेंटर की सौगात

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ हुआ। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने विधायक पार्वती दास की मौजूदगी में वर्चुअल माध्यम से सेंटर का लोकार्पण किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि जिले में अब मरीजों को सीटी स्कैन मशीन की सुविधा मिलेगी।मरीजों को अल्मोड़ा, हल्द्वानी, देहरादून,बरेली के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

विधायक दास ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री चन्दन रामदास का एक और सपना आज साकार हुआ हैं। जिला अस्पताल में अब सीटी स्कैन मशीन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे मशीन उपलब्ध है।मरीजों को अब हायर सेंटर नही जाना पड़ेगा।

विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया ने कहा कि हम निरन्तर विकास के उद्देश्यों और लक्ष्यों के रूप में आगे बढ़ रहें है। सीटी स्कैन मशीन के मिलने से मरीजों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने भी वर्चुअली प्रतिभाग किया।

इस मौके पर एसडीएम मोनिका, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, मण्डल अध्यक्ष भाजपा रमेश तिवारी, रेडक्रॉस चेयरमैन संजय शाह जगाती, व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनुपमा ह्यांकी, प्रभारी सीएमएस डॉ.एसपी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News