बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगांई के संज्ञान में आने के बाद नामती चेटाबगड़ गांव में घरेलू गैस की आपूर्ति वैकल्पिक मार्ग से की गई। मुख्य सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण ग्रामीणों को गैस की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द गैस की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिसके बाद पड़ोसी जनपद पिथौरागढ़ के थल से गैस उपलब्ध कराई गई और आज शाम तक ग्रामीणों को गैस वितरित कर दी गई।
जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने बताया कि सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हुई थी, लेकिन वैकल्पिक मार्ग से गैस की आपूर्ति सफलतापूर्वक की गई है। ग्रामीणों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तत्काल गैस का वितरण कर दिया गया।
डीएम भटगांई ने कपकोट नगर पंचायत के ट्रेचिंग ग्राउंड में सफाई व्यवस्था की कमी का भी संज्ञान लिया। उन्होंने ईओ नगर पंचायत कपकोट को तुरंत सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। आदेश के बाद ट्रेचिंग ग्राउंड की सफाई कर दी गई है।
डीएम ने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने और अवरुद्ध सड़क मार्गों को शीघ्र सुचारू करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही तय समय सीमा के भीतर सभी कार्यों को पूरा करने के सख्त आदेश जारी किए हैं।