बागेश्वर: जिले में लगातार हो रही बारिश और संभावित आपदा की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी बागेश्वर के आदेशानुसार जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार, 1 सितंबर 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।
प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन और सड़क बाधित होने की आशंका बनी रहती है, ऐसे में बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश दिया गया है कि वे उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे मौसम को देखते हुए सतर्क रहें और बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न भेजें। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से बागेश्वर जिले के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा दर्ज की गई है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं और जनजीवन प्रभावित हुआ है।
प्रशासन का यह कदम संभावित जोखिम से बचाव के लिए एक एहतियाती उपाय माना जा रहा है।












