देवप्रयाग: टिहरी गढ़वाल से एक दुखद हादसे की सूचना सामने आई है। देवप्रयाग थाना क्षेत्र में एनएचपीसी बैंड के समीप सेना का एक ट्रक पलट गया। हादसे में एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई।
देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ट्रक पलटने के कारण हवलदार शैलेंद्र सिंह (उम्र 35 वर्ष), जो 26 राजपूत रेजीमेंट का जवान था, ट्रक के नीचे दब गया और उनकी मौत हो गई। तीन अन्य जवान हादसे में बाल-बाल बच गए।
ट्रक के चालक ने बताया कि अचानक ट्रक का प्रेशर खत्म हो गया, जिससे ब्रेक फेल हो गए और ट्रक पीछे की ओर लुढ़क गया। हादसे के समय ट्रक में कुल चार जवान थे, जो गौचर से रायवाला (देहरादून) जा रहे थे।