बागेश्वर। जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में भारतीय रेडक्रॉस समिति बागेश्वर के सभागार में संचालित सिलाई एवं ड्रेस डिजाइनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षुओं द्वारा तैयार किए गए असाइनमेंट का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन करते हुए आकर्षक परिधानों की डिजाइन तैयार की। बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित भी किया गया। प्रशिक्षण में प्रथम स्थान भावना जोशी,द्वितीय अनीता और तृतीय स्थान शोभा देवी ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या ने सभी प्रतिभागियों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और उन्हें घर तक सीमित रहने की बजाय समाज की मुख्यधारा से जुड़ना चाहिए।उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने सपनों को साकार करने के लिए आगे आना होगा। केवल गांव तक सीमित रहकर हम विकास की राह नहीं बना सकते। जब महिलाएं सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों में भागीदारी बढ़ाएंगी, तभी हम सशक्त समाज और प्रगतिशील राष्ट्र का निर्माण कर पाएंगे। रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि रेडक्रॉस संस्था न केवल मानवीय सेवा में अग्रसर है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ड्रेस डिजाइनिंग का यह प्रशिक्षण महिलाओं की छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने का माध्यम है। रेडक्रॉस सोसायटी भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं की क्षमता को और निखारने का कार्य करेगी। प्रशिक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी भावना जोशी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण ने उन्हें आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस और जन शिक्षण संस्थान के सहयोग से हमें अपनी प्रतिभा दिखाने और नई तकनीकें सीखने का अवसर मिला है।कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षकों और संस्थान से जुड़े पदाधिकारियों ने भी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस तरह के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक सशक्त कदम हैं। कार्यक्रम में जनशिक्षण संस्थान के निदेशक जितेंद्र तिवारी,रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आलोक पांडे, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय,दयाल कांडपाल, लता प्रसाद,मास्टर ट्रेनर जया भाकुनी,भुवन आर्या,पूजा,लता, प्रेमा कोरंगा, तनुजा, अनीता, सुनीता आर्य, ममता, नीलम आदि मौजूद रहे।
