सेवायोजन कार्यालय की पहल: विद्यार्थियों को करियर विकल्पों और भविष्य की राह से कराया परिचित
उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को न्याय पंचायत सानी उड़ियार स्थित इंटर कॉलेज तथा उत्तरायणी मेला परिसर में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। सानी उड़ियार शिविर की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी ललित मोहन तिवारी ने की।
दोनों शिविरों में कुल 41 जनसमस्याएं दर्ज की गईं, जिनमें से 21 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविरों में कुल 1527 लोगों ने प्रतिभाग कर विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त किया।
उप जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उपस्थित रहकर आमजन की समस्याएं सुनीं और यथासंभव समाधान किया।
शिविरों में राजस्व, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, बाल विकास, आपूर्ति, आधार एवं ई-डिस्ट्रिक्ट सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
सानी उड़ियार शिविर के दौरान जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों एवं भविष्य की संभावनाओं की जानकारी दी गई। जिला सेवायोजन अधिकारी ने छात्रों को करियर कार्ड तैयार करने का सुझाव दिया, जिससे वे अपने लक्ष्य स्पष्ट रूप से निर्धारित कर सकें।
कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को इंटर कॉलेज बोहाला तथा उत्तरायणी मेला परिसर में भी बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर राज्य महिला उद्यमिता विकास परिषद की उपाध्यक्ष गंगा विष्ट सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित।

