पुलिस ने 14 बोतल देशी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

*मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध बागेश्वर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी*

*थाना झिरौली पुलिस ने 14 बोतल देशी अवैध शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*

*दिनांक 03.04.2025 को श्री चन्द्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के निर्देशों के अनुपालन में व क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर श्री अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में* जनपद में *मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम* हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत *थानाध्यक्ष झिरौली मनवर सिंह के नेतृत्व में झिरौली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान कठपुड़ियाछीना के पास पूरन लाल उर्फ पप्पू पुत्र स्व शेर राम निवासी बौड़ी, थाना झिरौली, जिला बागेश्वर, उम्र 33 वर्ष को 14 बोतल देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया ।*
पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्त के विरुद्ध *थाना झिरौली में FIR N0-02/25 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी एक्ट* पंजीकृत किया गया ।

Breaking News