बीते 10-07-2024 को पुलिस ने थाना झिरौली क्षेत्र में चैकिंग के दौरान दो आरोपियों के कब्जे से 3.128 किग्रा अवैध चरस बरामद की थी। मौके पर दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर धारा 08/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों ने बरामद चरस को स्वयं की न होकर नन्दन सिंह उर्फ नन्दू बिन्दुखता कोतवाली लालकुआ का होना बताया गया। जिसे संबंधित व्यक्ति द्वारा बागेश्वर से सस्ते दामो में ले जाकर वहां महंगे दामो में बेचा जाता है। बयान पर पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गैर जिले में सुरागरसी पतारसी करते हुए एसओजी और टेक्निकल टीम की लीड के आधार पर 14/07/2024 को संबंधित नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर धारा 29 एनडीपीएस एक्ट लगाया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नितिन बहुगुणा थानाध्यक्ष झिरौली, हे0 कानि0 कुन्दन कठायत, हे0 कानि0 राजभानु बिष्ट आदि शामिल थे।