सुनार पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

खबर शेयर करें -

दिनांक 25.2.2025 को *पारस वर्मा S/O श्री जगदीश लाल वर्मा निवासी कफलखेत, बागेश्वर जिला – बागेश्वर ने कोतवाली में आकर स्वंय के पिता श्री जगदीश लाल वर्मा जो कि दिनांक 25.2.2025 को अपनी दुकान बागनाथ गली से घर की ओर जा रहे थे, तभी बलवन्त सिंह चन्याल व नरेन्द्र सिंह कनवाल नामक दो व्यक्तियों द्वारा स्वयं के पिता को मौका पाते ही घेरकर व चाकू के बल पर मारपीट कर नकदी लूट लेने व मौके से फरार होने सम्बन्धी प्रार्थना पत्र दिया गया । मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में कोतवाली बागेश्वर में बलवन्त सिंह चन्याल व नरेन्द्र सिंह के विरुध्द मु0अ0सं0-15/25, धारा 118(1),309(4) BNS पंजीकृत कर* लूट व मारपीट कर मौके से भागे उपरोक्त अभियुक्तों की तलाश हेतु टीम गठित कर व्यापक अभियान चलाते हुए पुलिस टीम द्वारा *उक्त अभियुक्तो का दिनांक 26.2.2025 को पगना रोड बिलौना से गिरफ्तार किया गया व उनके द्वारा लूटी गयी नकदी व प्रार्थी के कागजात पीडित को लौटाये गये व अभियुक्तगणों से उनके द्वारा लूट की घटना मे प्रयुक्त 01 चाकू भी बरामद किया गया ।* अभियुक्तगणों को आज दिनांक 27.2.2025 को मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Breaking News