‌पुलिस ने चोरी के आरोपी को घांगण बाईपास से गिरफ्तार किया

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाले शातिर चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12/06/2024 को वादी राजीव सिंह निवासी त्यूनेरा ने थाने में आकर तहरीर दी कि दिनांक 02/06/24 को तड़के के करीब 2:36 से 2:57 के बीच उसका परिवार घर में सो रहा था। इसी बीच अज्ञात ने घर के दरवाजे का कुण्डा तोड़ कर मोबाईल, मोबाईल पावर बैंक, कुछ रुपये चोरी कर ले गया। मामले में धारा 457/380/IPC के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

इसके बाद पुलिस टीम ने दिनांक 12/06/2024 को चोरी के आरोपी करन कुमार निवासी बेडातड़ा सानिउडियार उम्र 19 वर्षीय को द्यागण बाईपास से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार करने पर अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढोत्तरी की गयी। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में

उनि सतपाल सिंह, हे0का0 रवीन्द्र सिंह, हेकानि सुरेश आर्या, आरसी प्रकाश सिंह, काचालक भुवन प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News