बागेश्वर। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने के निर्देशों के क्रम में जनपद बागेश्वर में *श्री चन्द्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के निर्देशानुसार* तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर श्री अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत *एसओजी बागेश्वर टीम द्वारा दिनांक-23-10-2025 को अभियुक्त खीम सिंह पुत्र मलक सिंह निवासी कर्मी सापुली थाना कपकोट जनपद बागेश्वर उम्र 53 वर्ष को 01.040 कि0ग्रा0 अवैध चरस के साथ पन्द्रपाली तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया ।* गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्व कोतवाली बागेश्वर में मु0 FIR N0-67/25 धारा 08/20/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा.न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*अभियुक्त का विवरण-* खीम सिंह पुत्र मलक सिंह निवासी कर्मी सापुली थाना कपकोट जनपद बागेश्वर उम्र 53 वर्ष, मु0 FIR N0-67/25 धारा 08/20/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट
*इसी क्रम में दूसरे मामले में* आज दिनांक- 24-10-2025 को मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के विरुद्व चलाये गये सघन चैकिंग अभियान के तहत *एसओजी व कोतवली की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त अभिषेक वर्मा पुत्र दीपक वर्मा निवासी काण्डा पड़ाव थाना काण्डा जनपद बागेश्वर उम्र 22 वर्ष को 04.34 ग्राम अवैध स्मैक के साथ काण्डा रोड छतीना बन विभाग बेरियर के पास से गिरफ्तार किया गया।* गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्व कोतवाली बागेश्वर में मु0 FIR N0-68/25 धारा 08/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा.न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*अभियुक्त का विवरण-* अभिषेक वर्मा पुत्र दीपक वर्मा निवासी काण्डा पड़ाव थाना काण्डा जनपद बागेश्वर उम्र 22 वर्ष, मु0 FIR N0-68/25 धारा 08/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*-.
(01)- निरीक्षक श्री सलाउद्दीन खान प्रभारी एसओजी
(2) उ0नि0 नितिन बहुगुणा कोतवाली बागे0
(3) कानि0 कैलाश तिरुवा कोतवाली बागे0
(4) कानि0 संतोष सिंह (एसओजी)
(5 )कानि0रमेश सिंह (ANTF)/एसओजी
(06) कानि0 भुवन बोरा एसओजी
(07) कानि. राजेन्द्र कुमार एसओजी
*उपरोक्त पुलिस टीम के कार्य की प्रसंशा करते हुए पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2,500 रुपये ईनाम देने की घोषणा की गयी।*
*बागेश्वर पुलिस का नशा/नशा तस्करों के विरुद्व उक्त चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।*
