पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग को दिल्ली के पटेल नगर से बरामद कर परिजनों को सौंपा

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। दिनांक 01.10.2024 को वादी द्वारा कोतवाली बागेश्वर आकर खुद की पुत्री उम्र 14 वर्ष, जो दिनांक 30.09.2024 को अपने नाना के घर से बिना बताये चली गयी व घर वापस नहीं आयी, परिजनों द्वारा अपने स्तर से काफी तलाश करने पर भी नहीं मिलने पर गुमशुदा की तलाश हेतु प्रार्थना पत्र दिया। दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली बागेश्वर में FIR No- 62/2024 धारा 140(3) BNS पंजीकृत किया गया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय, बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके के आदेशानुसार पुलिस टीम गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश करते हुए गुमशुदा को दिनांक 02.10.2024 को दिल्ली के पटेल नगर से सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा नाबालिका से किसी भी प्रकार का अपराध कारित नही पाये जाने पर गुमशुदा नाबालिका की CWC के समक्ष के समक्ष काउंसलिंग करायी गयी । बाद काउंसलिंग के गुमशुदा को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News