बागेश्वर: जिले के कपकोट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक दो किशोरियों के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में युवक गाली-गलौज कर रहा हैं, और किशोरियों को मुर्गा बनने के लिए कहा जा रहा है. इधर सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हुआ. उधर एक किशोरी के परिजनों ने कपकोट थाने में युवकों की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक दो किशोरियों के साथ बेरहमी से मारपीट कर रहा है, और उन्हें एक के बाद एक थप्पड़ जड़ रहा हैं. वीडियो बंद कमरे का बताया जा रहा है. जिसमें दो किशोरियों के साथ गाली-गलौज की जा रही है. दोनों किशोरियां नाबालिक बताई जा रही है. थप्पड़ जड़ने के साथ ही युवक ने किशोरियों को मुर्गा भी बनाया. वीडियो में किशोरियां डरी-सहमी नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद लोग भी वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
बागेश्वर के कपकोट थाने में परिजनों ने पुलिस को लक्की कठायत, योगेश गढ़िया, तनुज गढ़िया और दक्ष फर्स्वाण के खिलाफ तहरीर दी है. परिजनों ने युवकों पर छेड़खानी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ धारा 74/115(2) 352, 351(2) बीएनएस और 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. परिजनों की तहरीर के बाद कपकोट पुलिस ने मामले की जानकारी एसपी चंद्रशेखर घोडके को दी. एसपी के निर्देशन में कपकोट और कोतवाली बागेश्वर से आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है. जिसमें से एक आरोपी तनुज गढ़िया को कपकोट और दूसरे आरोपी योगेश गढ़िया को बागेश्वर मंडलसेरा बाईपास से गिरफ्तार किया गया, जबकि लक्की कठायत और दक्ष फर्स्वाण पुलिस को चकमा देकर भाग गए हैं. दो युवकों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
कपकोट थाने में केस दर्ज होने की खबर सुनकर तीन आरोपी युवक वेन्यू कर में बैठकर बागेश्वर से फरार होने की फिराक में थे. तभी मंडलसेरा बाईपास पर पुलिस एसआई खष्टी बिष्ट चेकिंग अभियान चलाया रही थी. इसी दौरान पुलिस को तेज रफ्तार में एक कार आती हुई नजर आई. पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार रोकने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मियों को धक्का देकर युवकों फरार हो गए. पुलिस ने कार का पीछा किया, तो तीनों में से एक कार चालक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दो युवक मौके से पुलिस को चकमा देकर भाग गए. कोतवाली थाने में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व भागने का प्रयास करने के आरोप में धारा 132, 221 बीएनएस के तहत तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बागेश्वर एसपी चंद्रशेखर घोडके के निर्देशन में सीओ अजय लाल शाह ने बताया कि चारों युवकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस चारों युवकों पर जल्द कार्रवाई करेगी.

