रेडक्रॉस सोसायटी ने जिले की प्रगति और नशे के खतरे पर की गोष्ठी का किया आयोजन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले के स्थापना दिवस के मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी ने देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा में गोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जिले की स्थापना के बाद हुई प्रगति और विकास पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने युवाओं और किशोरों में बढ़ रहे नशे के प्रचलन पर गहरी चिंता जताई और सामूहिक रूप से नशे के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया।

गोष्ठी का शुभारंभ रेडक्रॉस समिति के चेयरमैन संजय साह जगाती ने किया। उन्होंने कहा कि जिले में कई विकास कार्य हो चुके हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग जैसी बुनियादी सुविधाएं अब भी जोड़ी जानी हैं। वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने जिले के गठन से पहले लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए अल्मोड़ा जाना पड़ता था, लेकिन अब जिले में सुविधाएं बेहतर हो रही हैं। उन्होंने नशे के खिलाफ घर-घर में जागरूकता फैलाने की अपील की।

डॉ. केएन कांडपाल ने नगर की प्रमुख समस्याओं को सामने रखा, जबकि वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलड़ा ने रेडक्रॉस के कार्यों द्वारा जिले में मानवीय सेवाओं को मिल रही सहायता पर प्रकाश डाला। संजय नेगी ने नशे के खिलाफ बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम का संचालन कन्हैया वर्मा ने किया और जिले में लंबित विकास कार्यों पर चर्चा की। इस अवसर पर ललित मोहन जोशी, हिमांशु जोशी, लता प्रसाद, सुशीला मेहरा, आरपी कांडपाल आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News