नई दिल्ली: दिल्ली को नए मुख्यमंत्री मिल गई हैं. रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनीं हैं. रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ली. दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का राज्याभिषेक हो गया है. रामलीला मैदान से आज रेखा गुप्ता ने इतिहास रच दिया है. वह दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन चुकी हैं. उनका शपथ ग्रहण समारोह खास रहा है. वजह यहां एनडीए का शक्ति प्रदर्शन दिखा. सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री-डिप्टी सीएम समेत दिग्गज एनडीए नेता शामिल हुए. जब रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ ली, तब खुद पीएम मोदी और अमित शाह भी मौजूद रहे. भले ही मंच रेखा गुप्ता के शपथ का था, मगर भाजपा ने इससे कई समीकरणों को साधे हैं.

