कपकोट आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित कर रहा है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत सभी संबंधित विभाग जनसुविधाओं की बहाली और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने में जुटे हैं।
लोक निर्माण विभाग ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पौसारी तक सड़क मार्ग सुचारू कर दिया है, जिससे आपदा प्रभावित गांवों तक आवागमन आसान हो गया है। साथ ही, जगथाना मोटर मार्ग को खोलने का कार्य तेजी से जारी है। पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित गांवों में पुनः बहाल कर दी गई है, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी राहत मिली है।
इसी तरह उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) की टीम लगातार काम कर रही है। विद्युत पोल लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है और टीम पौसारी के समीप पहुँच चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि कल तक गांव में बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से बहाल कर दी जाएगी।
राहत और खोजबीन कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डॉग स्क्वॉड, विक्टिम लोकेटिंग कैमरा और ड्रोन तकनीक का भी उपयोग किया जा रहा है। घटना में घायल पवन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है।
पौसारी गांव में धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य हो रहा है। लोग पुनः अपने दैनिक कार्यों में संलग्न हो रहे हैं। ग्राम पंचायत पौसारी के प्रतिनिधि हरीश राम ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में भोजन, आवास, पेयजल और सड़क जैसी मूलभूत सेवाओं की व्यवस्था समय पर की गई। उन्होंने प्रशासन से निवेदन किया कि भविष्य की आपदाओं को देखते हुए स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया जाए, ताकि किसी भी संकट में उनकी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।












