देहरादून। सोमवार को राजधानी देहरादून की लालपुल नदी में 17 वर्षीय किशोरी फिजा के बह जाने से अफरा-तफरी मच गई। फिजा सत्तोवाली घाटी की निवासी है। वह बारिश का आनंद ले रही थी। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई।स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। भारी बारिश के चलते देहरादून की सड़कों पर जलभराव हो गया है। जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। पुलिस और बचाव दल लगातार फिजा की खोजबीन में लगे हुए हैं।