बागेश्वर। जिले के गरुड़ तहसील क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह घटना गांव के समीप के जंगल में घटित हुई। जहां आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता की मां द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। राजस्व उप निरीक्षक कुंदन सिंह मेहता ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण पूरा कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।