बागेश्वर के वरिष्ठ पत्रकार केशव भट्ट को पत्रकारिता और मानवता के क्षेत्र में उनके सराहनीय कार्यों के लिए “उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान” से नवाजा गया है। रविवार को नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (एनयूजे) के राज्य स्तरीय महाअधिवेशन में उन्हें सम्मानित किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार केशव भट्ट अपनी लेखनी के जरिए समाज के गंभीर मुद्दों और समस्याओं को उजागर करते हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा के स्रोत बन चुके हैं। वर्तमान समय में वह डीडी न्यूज, आकाशवाणी और काफल ट्री के साथ कार्यरत हैं। उनका मानना है कि पत्रकारिता समाज को दिशा देने का कार्य करती है। उनकी उपलब्धि पर बागेश्वर जिला पत्रकार संघ ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

