बागेश्वर। वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व संपादक दिनेश जुयाल के असामयिक निधन पर पत्रकार समाज गहरा शोक में डूब गया है। उन्होंने इस खबर को पत्रकारिता समाज और उत्तराखंड की बड़ी क्षति बताया है। उनके निधन से उत्तराखंड ने उत्तराखंडी जन सरोकारों से ओतप्रोत एक सरल, प्रबुद्ध मार्गदर्शक को खो दिया है।
रविवार शाम चार बजे पत्रकारों की यहां आयोजित शोक सभा में जुयाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पंचेश्वर जैसे बड़े बांधों, गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने, प्राकृतिक संसाधनों, जमीनों की लूट, उत्तराखंड राज्य आंदोलन की शक्तियों के बिखराव को लेकर उनकी चिंताएं जग जाहिर थीं। कहा कि उनके निधन से उत्तराखंड ने एक सक्रिय मार्गदर्शक खो दिया है। जिसकी क्षति पूर्ति होना संभव नहीं है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम जोशी, केशव भट्ट, देवेंद्र पांडे, शंकर पांडे, दीपक पाठक, महीप पांडे, रमेश कृषक पांडे, जगदीश उपाध्याय आदि ने गहरा दुख प्रकट किया।